Giriraj Singh ने Begusarai Seat से Candidate घोषित करने पर BJP से जताई नाराजगी | वनइंडिया हिंदी

2019-03-26 80

Union Minister Giriraj Singh expressed discontent with the BJP Leadership in Bihar for changing his seat from Nawada to Begusarai in Bihar without consulting him. Giriraj Singh states, My Self respect is hurt that no other MP's seat was changed in Bihar. It was decided without talking to me.


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बेगुसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है । बीजेपी ने कन्हैया कुमार और राजद नेता तनवीर हसन के खिलाफ गिरिराज को मैदान में उतारा है । लेकिन अब गिरिराज चुनावी सीट को बदलने की बात कह रहे है । साथ ही गिरिराज का मानना है कि बेगुसराय सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया है ।

#Girirajsingh #Begusaraiseat #Biharbjp